संदर्भ : कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला फोटो फाइल : 10 चितरपुर सी – कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, इसी के साथ की गयी थी मारपीट:- दो पुलिस अधिकारी हुए निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरू रजरप्पा. बरलंगा थाना प्रभारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ की गयी दबंगई उन्हें महंगा पड़ गया. विधायक के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है कि कार्यकर्ताओं के साथ विधायक खड़ी रहीं और न्याय दिलाने में वे देर रात तक डटी रहीं. जानकारी के अनुसार आठ मार्च को डीमरा निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार महतो ने थाना प्रभारी विकास आर्यन एवं सहायक अवर निरीक्षक मंगल उरांव पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था. साथ ही इस घटना की जानकारी विधायक ममता देवी को दी गयी थी. विधायक ने इस मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए सबसे पहले बरलंगा थाना पहुंची. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि जितेंद्र के साथ क्यों मारपीट की गयी. विधायक ममता देवी का नाम बताने के बाद भी इसे बेरहमी से पीटा गया. विधायक ने थाना परिसर में थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगायी. इसके बाद वे रात दस बजे रामगढ़ एसपी के पास गयी और घटना की विस्तृत जानकारी देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. एसपी ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू को दिया. इसके बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवेदक के साथ मारपीट कर जख्मी करने एवं गाली-गलौज करने की पुष्टि की गयी. इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी. थाना प्रभारी व एएसआइ को निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है