1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों का होगा विभाजन, बनेगा नया मतदान केंद्र रामगढ़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, रांची के निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को विभाजित कर नया मतदान केंद्र बनाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों पर भी विमर्श किया गया. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

