8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों ने चुंबा में गैस पाइपलाइन बिछाने का रोका काम

रैयतों ने चुंबा में गैस पाइपलाइन बिछाने का रोका काम

गिद्दी (हजारीबाग). रैयत व ग्रामीणों ने गुरुवार को चुंबा में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य रोक दिया. चुंबा के रैयत व ग्रामीणों ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. किसी भी रैयत को सूचना के बिना यह कार्य किया जा रहा है. इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. रैयतों ने कहा कि कंपनी पहले मुआवजा की दर कुछ और तय की थी, लेकिन अब कुछ और बोल रही है. रैयतों ने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक कंपनी को कार्य करने नहीं दिया जायेगा. यह सूचना पाकर कुजू पुलिस भी चुंबा गांव पहुंची. रैयतों से जानकारी ली. इसका बाद पुलिस लौट गयी. विरोध करने वालों में जितेंद्र सिंह, बिजुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूरजदेव सिंह, विकास कुमार, धीरन साव, लोकनाथ प्रजापति, नरेश सिंह, बजरंगी सिंह, प्रदीप सिंह, शक्ति सिंह, राम प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दशरथ सिंह, कुलेश्वर सिंह, विशाल सिंह, सकल महतो, दिलेश्वर महतो, मालो महतो, मोहन महतो, सूरजदेव महतो, अनिल महतो, भानुप्रताप सिंह, अनिल सिंह, दिलकेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, हर्ष सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel