17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से बढ़ा पतरातू डैम का जलस्तर, चार फाटकों से निकासी जारी

बारिश से बढ़ा पतरातू डैम का जलस्तर, चार फाटकों से निकासी जारी

डैम की अधिकतम क्षमता 1328 आरएल है, जबकि वर्तमान में जलस्तर 1327.8 आरएल है. पतरातू. लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. डैम की सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधन ने बीती रात अतिरिक्त दो फाटक खोल दिया. अब कुल आठ में से चार फाटकों से नियंत्रित ढंग से पानी छोड़ा जा रहा है. डैम प्रबंधन के अनुसार, फाटक संख्या चार व पांच से छह-छह इंच और फाटक संख्या तीन व छह से तीन-तीन इंच पानी छोड़ा जा रहा है. इससे पहले केवल दो फाटकों से पानी छोड़ा जा रहा था. संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि डैम की अधिकतम क्षमता 1328 आरएल (रेडियस लेवल) है, जबकि वर्तमान में जलस्तर 1327.8 आरएल दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. यदि जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होती है, तो और फाटक खोले जा सकते हैं. जल निकासी से नदी किनारे के निचले इलाकों पर असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel