नदी किनारे और डैम के आसपास अनावश्यक रूप से नहीं जाने की हिदायत पतरातू. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. डैम का जलस्तर बढ़ने से आठों फाटक खोल दिये गये हैं. पहले चार फाटकों से पानी छोड़ा जा रहा था. पिछले तीन-चार दिन से बारिश होने के कारण अब आठों फाटकों से जल निकासी की जा रही है. डैम के नौका विहार वाले स्थल पर बने टिकट काउंटर तक पानी पहुंच गया है. कई नावें भी डूब गयी थीं. नाविकों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकला. डैम प्रबंधन ने बताया कि डैम की मूल क्षमता 1332 आरएल थी. इसे बाद में घटा कर 1330 आरएल कर दिया गया है. फिलहाल 1328 आरएल पर जलस्तर को नियंत्रित रखने का प्रयास किया जा रहा है. फाटकों के खुलने के बाद दामोदर नद का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जतायी जा रही है. प्रशासन ने दी है चेतावनी : रामगढ़ जिला प्रशासन ने दामोदर नद से सटे निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. लोगों से नदी किनारे और डैम के आसपास अनावश्यक रूप से नहीं जाने की हिदायत दी है. संभावित आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

