रामगढ़. पतंजलि योग समिति जिला कार्यालय, रामगढ़ परिसर में रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की. बैठक में झारखंड के भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, सह राज्य प्रभारी अमित कुशवाहा उपस्थित थे. बैठक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में 11-12 अक्तूबर को रजरप्पा मंदिर प्रांगण में राज्य कार्यकारिणी की बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से आये धार्मिक व शिक्षाप्रद पुस्तक का वितरण किया गया. बैठक में राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय ने कहा कि दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक रजरप्पा में होगी. जिला में नवंबर व दिसंबर में अलग-अलग 20 योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. योग शिविर के माध्यम से जन जागरूकता फैलाना है. योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का दायित्व पतंजलि परिवार के लोगों को निभाना है. राज्य सह प्रभारी अमित ने कहा कि रामगढ़ पतंजलि परिवार ने योग के प्रचार प्रसार में बेहतर काम किया है. बैठक में ओमप्रकाश मोदी, रजनीकांत राठौर, संजय शुक्ला, वासुदेव मुंडा, रामकिशोर, भीमनाथ महतो, जिला महामंत्री महेश, महेंद्र, दीपक कुमार पाठक, तिलेश्वर, धनराज सिंह, विजय कुमार, जागेश्वर साहू, रंधीर गुप्ता, योगेश महतो, भरत लाल, युगल प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

