:::करीब 3.5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले ट्रांसपोर्ट पार्क में 85 ट्रकों की पार्किंग की सुविधा
रवींद्र कुमार, घाटोटांड़
टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल बाय प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिवीजन (आइबीएमडी ) ने सुरक्षा और कार्यकुशलता के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है. रिकवर, री यूज और री साइकिल (तीन आर) के सिद्धांत पर काम करते हुए आइबीएमडी न केवल हरित पहल को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि सुरक्षित कार्य संस्कृति का मिसाल भी पेश कर रहा है. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के करीब 3.5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले ट्रांसपोर्ट पार्क में 85 ट्रकों की पार्किंग करने की सुविधा है. कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 100 मीटर लंबा एफआरपी फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. इससे वह ट्रकों के रास्ते को पार किये बिना सुरक्षित रूप से कार्यालय पहुंचते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को डिजिटल रूप से मजबूत बनाया गया है. ट्रांसपोर्ट पार्क मैनेजमेंट सिस्टम ( टीपीएमएस ) और ऑटोमेटेड वेब्रिज के जरिये वाहनों की निगरानी व वजन मापने की प्रक्रिया पूरी तरह मानवरहित है.
ड्राइवरों को जीरो हार्म लक्ष्य के तहत उन्नत सुरक्षा का दिया जाता है प्रशिक्षण : परिसर में 74 हाई डेफिनिशन कैमरे, ड्रॉप गेट्स, ट्रैफिक लाइट और अल्कोहल सेंसर लगाये गये हैं. ड्राइवरों को जीरो हार्म लक्ष्य के तहत एचएमवी सिमुलेटर पर उन्नत सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए व्हील वॉश स्टेशन, डस्ट सील केमिकल व स्वचालित जल छिड़काव प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. टाटा स्टील के आइबीएमडी की यह पहल न केवल सुरक्षित कार्य का वातावरण सुनिश्चित करती है, बल्कि सतत विकास की दिशा में भी मजबूत कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

