रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह स्थित अवैध खदान में लगी आग में समाये मजदूर रवींद्र महतो (30 वर्ष) के परिजनों को 5.50 लाख का मुआवजा दिया जायेगा. इसकी सहमति रजरप्पा महाप्रबंधक कार्यालय में बुधवार रात लगभग 12:30 बजे प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन, ग्रामीण एवं नेताओं के बीच हुई. जानकारी के अनुसार, मजदूर के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा के बाद वार्ता हुई. इसमें कहा गया कि संवेदक पंप ऑपरेटर के सूचना के अनुसार रवींद्र महतो की मौत 20 मई को हो गयी. इस मामले को लेकर सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. इसमें रवींद्र की पत्नी मीरा देवी को एसके इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि द्वारा 5.50 लाख रुपये देने, पुत्र सिद्धार्थ को डीएवी, पुत्री सिद्धि को सरस्वती विद्या मंदिर में नामांकन कराने एवं मीरा देवी को गोला के बंदा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नियोजित करने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने पर सहमति हुई. सहमति पत्र में रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, एलआरडीसी दीप्ति प्रियंका कुजूर, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि महतो, मजदूर की पत्नी मीरा देवी, अनवर अंसारी, आनंद केटियार के हस्ताक्षर हैं. कभी भी हो सकती है बड़ी घटना : भुचूंगडीह स्थित अवैध खदान में लगी आग अब भी धधक रही है. इससे ग्रामीणों की नींद उड़ गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग अंदर ही अंदर बस्ती की ओर बढ़ती है, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने स्थायी रूप से आग बुझाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है