14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैडमिंटन व कैरम का विजेता बना महर्षि परमहंस कॉलेज

बैडमिंटन व कैरम का विजेता बना महर्षि परमहंस कॉलेज

रामगढ़. बीएड इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोठार ने बैडमिंटन व कैरम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में महर्षि परमहंस कॉलेज ने बैडमिंटन व कैरम में प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में बैडमिंटन व कैरम में उपविजेता रहा. मैक्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद किशोर व शिक्षक के सहयोग से बालक व बालिका वर्ग के कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व चेस खेल संपन्न कराया गया. परमहंस कॉलेज के प्रो राहुल सिंह व प्रो प्रकाश चंद्र महतो प्रशिक्षुओं के साथ प्रतियोगिता में मौजूद थे. बालक वर्ग बैडमिंटन में अनिकेत अग्रवाल ने प्रथम स्थान व कैरम में विकास कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में कैरम में नेहा कुमारी व मोनिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन में चंचल कुमारी व प्रियंका कुमारी ने द्वितीय स्थान व एकल बैडमिंटन में सोनल कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया. महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया, विभागाध्यक्ष डॉ नील कमल सिन्हा ने सभी विजेता को शुभकामना दी. मौके पर प्रो चंचला कुमारी, राहुल सिंह, अरविंद कुमार महतो, प्रकाश चंद्र महतो, पिंकी कुमारी, पूनम सिंह, मुकेश चंद्र पोद्दार, दिनेश्वर मुंडा, जया झा, अबोध चंद्र महतो, डॉ राजेश महतो, अमृत कुमार महतो, शमशेर आलम, आदित्य प्रियदर्शी, नीलम सिंह, सगीर अहमद व विनीत पोद्दार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel