::::मुरपा फोरलेन चौराहा में कार की टक्कर से पंसस की मौत मांडू विधायक व झामुमो नेताओं ने मृतक के परिजनों को दिलाया मुआवजा कुजू. मुरपा फोरलेन चौराहा पर गुरुवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार पुंडी के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र महतो (46 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र महतो दवा लेकर अपनी बाइक (जेएच24डी- 1533) से कुजू से पुंडी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान मांडू की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार (जेएच02बीवी-2121) ने मुरपा चौराहा के पास बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. कुजू पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया. शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने को लेकर कुजू ओपी परिसर में वार्ता हुई. वार्ता में कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, मांडू विधायक तिवारी महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो, मदन महतो, नीतेश गुप्ता के अलावा पीड़ित परिवार के सदस्य और कार मालिक अनिल सिंह, रंधीर सिंह शामिल थे. इस दौरान पीड़ित परिवार को सात लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसमें कार मालिक अनिल सिंह ने 50 हजार रुपये नकद तथा 6.5 लाख रुपये का चेक परिवार को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

