बरकाकाना. श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सीसीएल नयानगर, बरकाकाना ने ओडिसा, पुरी के जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप बनाया है. इसकी लागत 6.75 लाख रुपये है. पूरे मेला परिसर में पौराणिक कथाओं व देशभक्ति की थीम पर आधारित लाइट बोर्ड के साथ रंग-बिरंगी लाइट व दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गयी है. तीन लाख 60 हजार की लागत से करायी गयी है. मौके पर समिति के संरक्षक सह केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक संजय कुमार ने पंडाल का उद्घाटन किया. पंडित असीम च्रकवर्ती, कृष्णा पाठक, राजकिशोर पाठक, उपेंद्र पाठक ने महाप्रबंधक से पूजा-अर्चना करायी. महाप्रबंधक ने मां की आराधना की. मौके पर सांबित कुमार, निखिल कुमार, नेपाल विश्वकर्मा, हरिरत्नम साहू, एपी दुबे, उदय प्रताप नारायण सिंह, संतोष यादव, हरिकांत सिंह, सत्येंद्र कुमार, अनुज भूषण, नागेश्वर यादव, लव कुमार प्रसाद, रतन कुमार, अनुज कुमार, सुशील कुमार उपस्थित थे. गौरतलब हो कि मेला बाजार को दो भागों में बांटा गया है. पंडाल के सामने वाले मैदान में मीना बाजार, सजावट-खिलौने के शॉप, प्रसाद की दुकान, क्रॉकरी हाउस, आइसक्रीम सेंटर के साथ खाने-पीने की दुकानों को सजाया गया है. महाप्रबंधक आवास के सामने वाले मैदान में मनोरंजन के लिए झूले व मौत का कुआं का खेल लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

