दुलमी. दुलमी प्रखंड के बयांग गांव स्थित बभनी टोला में मां सरस्वती क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका आयोजक इनलैंड पावर प्लांट के सीएसआर विभाग था. फाइनल मुकाबला पांचा और माथागोड़ा की टीम के बीच हुआ. इसमें पांचा की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. माथागोड़ा की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को इनलैंड पावर प्लांट के डीजीएम एसएन सिन्हा ने ट्रॉफी और जर्सी देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम माथागोड़ा को एचआर मैनेजर आयुष शरण ने ट्रॉफी और जर्सी देकर सम्मानित किया. तीसरा स्थान डुमरिया टोला की टीम ने प्राप्त किया. सीएसआर प्रबंधक मितेन मुखर्जी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच संदेव मुंडा को सीएसआर उपप्रबंधक रमेश कुमार ने पुरस्कार दिया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मां सरस्वती क्लब, बभनी की कमेटी को एसआर सिन्हा ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

