फोटो फाइल : 5 चितरपुर बी – प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन करते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य :- धनबाद के हेमंत दुबे व प्रयागराज के अंजनी गोस्वामी ने दिया प्रवचन श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का दिया बल चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में आयोजित श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को भव्य प्रवचन कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काट कर प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि के साथ लोगों की उन्नति होती है. सांसद ने कहा कि महायज्ञ से समाज में फैली मानसिक विकृतियां दूर होगी, जिससे समाज एवं लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा. उन्होंने कहा कहा कि महायज्ञ का आयोजन गांव की एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ. धर्म और कर्म एक दूसरे के पूरक होते है. धर्म हमें अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देता है. तत्पश्चात धनबाद के प्रवचनकर्ता हेमंत दुबे एवं प्रयागराज की कथावाचक अंजनी गोस्वामी द्वारा देर रात तक संगीतमय कथा प्रस्तुत किया गया. प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही मनुष्य का कल्याण संभव है. सभी को धर्म के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. लोगों को भगवान का ध्यान कर बुराई एवं पापों से बचना चाहिए. इस दौरान आस-पास क्षेत्र के हजारों लोग प्रवचन सुनकर भावविभोर हुए. इससे पूर्व सांसद का स्वागत बुके देकर किया गया. उधर, महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार सुबह आस-पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पहुंचे और पूजा-अर्चना कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. मौके पर मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, संरक्षक लालकिशुन महतो, कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सचिव विद्यासागर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, संयोजक शंभु कुमार, अमृत कुमार, देवेश कुमार बादल, आकाश कुमार, जगरनाथ महतो, वेद प्रकाश उर्फ संजू, सखीचंद राम दांगी, नंदकिशोर राम दांगी, भयहरण राम दांगी, मुकेश प्रसाद, मिथुन कुमार, प्रदीप मुंडा, संतोष कुमार, सेवालाल, रोशन, अजय, विवेक, रंजीत उर्फ पिंटू, मधु, शिशुपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

