15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..अनमोल बचपन स्कूल में ड्राइंग का आयोजन

अनमोल बचपन प्ले स्कूल, पटेल नगर भुरकुंडा में बच्चों के बीच मंगलवार को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

भुरकुंडा. अनमोल बचपन प्ले स्कूल, पटेल नगर भुरकुंडा में बच्चों के बीच मंगलवार को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों ने सफेद पेपर पर रंग-बिरंगी ड्राइंग बनाया. स्कूल के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियां जरूरी होती है. उनमें कला के प्रति रुचि पैदा होती है. मौके पर शिक्षिका उर्मिला कुमारी, नमिता मिश्रा, भूमि कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रिया कुमारी, नैना कुमारी उपस्थित थीं. ..महिला छात्रावास शुरू करने को लेकर की गयी चर्चा रामगढ़. रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्या कक्ष में मंगलवार को छात्रावास समिति को शुरू करने को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने की. बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों रामगढ़ कॉलेज में एक छात्रावास समिति का गठन किया गया है. यह कमेटी महिला छात्रावास को जल्द से जल्द शुरू करने की प्रक्रिया में सहभागी बनेगा. महिला छात्रावास में नामांकन के लिये सबसे पहले नियमावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बैठक में रामगढ़ कॉलेज छात्रावास समिति ने नामांकन शुल्क और आय-व्यय पर भी विचार विमर्श किया. बताया गया कि महिला छात्रावास के खुलने से छात्राओं को सहुलियत होगी. बैठक में बक्शी ओम प्रकाश सिन्हा, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ कामना राय, डॉ अनामिका, प्रो विजेता तिग्गा, दामोदर महतो, वीरेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. ..सुरक्षाकर्मियों ने आठ टन कोयला जब्त किया गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को अभियान चलाकर सिरका परियोजना क्षेत्र से लगभग आठ टन कोयला जब्त किया. जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने सिरका नया कोयला स्टॉक बुधबाजार के जंगल में कोयला जब्त किया है. कुछ बोरे में भी कोयले भरे हुए थे. जब्त कोयले को सिरका सीएचपी कोयला स्टॉक में रखवा दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. अभियान में जीएम यूनिट के जितेंद्र, महावीर, सिरका के उमेश रविदास सहित होम गार्ड के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel