रजरप्पा. प्रेस क्लब परिसर में गुरुवार को आपकी विकास पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जाहिद अनवर व राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार शामिल हुए. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें, अन्यथा आपकी विकास पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता से किये वादे को हेमंत सोरेन की सरकार भूल गयी है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार इसमें अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है. आगामी चुनाव में जनता इसकी जवाब देगी. उन्होंने सरकार से राज्य में पूर्ण रूप से पंचायती राज्य व्यवस्था लागू करने, मुखिया संघ से किये गये लिखित आश्वासन को अविलंब लागू करने की मांगें की हैं. मांगें नहीं मानी गयी, तो झारखंड सरकार के खिलाफ 15 दिवसीय पद यात्रा और धरना -प्रदर्शन किया जायेगा. उधर, प्रेस कांफ्रेंस के पश्चात कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया. केंद्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी का गठन किया. इसमें डॉ एमके सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. मुख्तार खान को प्रदेश सचिव व इमरान इमाम को प्रदेश प्रवक्ता चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

