21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेमरा गांव में लगाये गये मोबाइल टावर सिस्टम, तेजी से हो रही सड़कों की मरम्मत

नेमरा गांव में लगाये गये मोबाइल टावर सिस्टम, तेजी से हो रही सड़कों की मरम्मत

::: :::15 व 16 अगस्त को नेमरा में होगा शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म, इसमें देश व राज्य भर से आयेंगे लोग :::कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर की जा रही है तैयारी, बनायी जा रही हैं बेहतर सड़कें :::पैतृक आवास नेमरा के सामने स्थित तालाब की भी सफाई तेजी से हो रही है. राजकुमार, रामगढ़/गोला गोला प्रखंड के नेमरा गांव में टेलीफोन टावर के कमजोर रहने से शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के दिन लोगों को काफी परेशानी हुई थी. नेमरा आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे बुधवार को मोबाइल कंपनियों ने सिस्टम लगाया. अब नेमरा गांव में सभी मोबाइल टावर काम करेंगे. शिबू सोरेन के पैतृक आवास समेत पूरे गांव के लोग मोबाइल नेटवर्क से जुड़े रहेंगे. इसके अलावा रामगढ़ से गोला व बरलंगा तक सड़क मरम्मत का काम भी चल रहा है. 15 व 16 अगस्त को शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म होगा. इसमें देश व राज्य भर से लोग आयेंगे. इससे पहले सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है. पैतृक आवास नेमरा के सामने स्थित तालाब की भी सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. पार्किंग के लिए आस-पास के इलाके में झाड़ियों की सफाई भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. श्राद्ध कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोरों पर : जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी काफी संख्या में नेमरा गांव में मौजूद हैं. झामुमो नेता विनोद किस्कू, मुखिया जीतलाल टुड्डू, बंधु बेदिया, आलम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार, बरतु करमाली, सकलदेव करमाली, फकरूद्दीन अंसारी, केशव टुड्डू, सुनील तिवारी सहित स्थानीय गांव के लोग व्यवस्था में लगे हैं. पार्किंग व कार्यक्रम स्थल समेत अन्य स्थलों के बारे में भी गांव वालों का परामर्श व निर्णय हेमंत सोरेन को दिया जा रहा है. कई विभागों के अभियंता व अधिकारी भी अलग-अलग कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. हैलीपैड व अन्य जगहों पर लगी बैरिकेडिंग को हटाया गया : शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दिन लुकैयाटांड़ में हैलीपैड बनाया गया था. उस हैलीपैड के पास लगी बैरिकेडिंग को बुधवार को हटा दिया गया. अन्य स्थानों पर भी बैरिकेडिंग की गयी थी. उसके स्थान को भी बदला जा रहा है. अस्थायी पंडालों की संख्या बढ़ा दी गयी है. सामुदायिक भवन को वीआइपी गेस्ट हाउस में बदल दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel