गोला. गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को वन विभाग ने टॉर्च वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें विधायक ममता देवी एवं डीएफओ नीतीश कुमार शामिल हुए. विधायक ने कहा कि गोला वन क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां लोगों को हाथियों द्वारा नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोगों को हमेशा जान -माल का खतरा भी रहता है. उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों से ग्रामीणों को सुरक्षा देने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने की मांग की. डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि हाथियों को वन पसंद होते हैं. वह अपने पसंद का भोजन करते हैं. जंगली क्षेत्र में हाथी के पसंद के पौधे लगाने की योजना है. जगह-जगह चेक डैम एवं तालाब का भी निर्माण किया जायेगा. हाथियों से प्रभावित पंचायत के मुखियाओं एवं ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख गीता देवी, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, रेंजर आरके सिंह, पार्षद सरस्वती देवी, मुखिया प्यारेलाल महतो, नुरुल्लाह अंसारी, जीतलाल टुडू, सतीश कुमार, सीताराम मुंडा, रचिया महतो, संध्या देवी, मनीष शर्मा, योगेंद्र कुमार, दीपक सिंहा, दीपक मौजूद थे. हाथियों ने किसान के घर के दरवाजे को तोड़ा : गोला प्रखंड की सुतरी पंचायत अंतर्गत लेवाटांड़ गांव में बीती रात हाथियों ने किसान रामलाल मांझी के घर के गेट और दरवाजा को तोड़ दिया. राशन और सामान को क्षति पहुंचाया. किसान ने इसकी सूचना पंचायत मुखिया सतीश कुमार मुर्मू को दी. मुखिया ने स्थिति का जायजा लिया. किसान ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

