::एक सप्ताह में पदस्थापना के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना. रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न यूनियनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्टॉफ ऑफिसर की शीघ्र पदस्थापना की मांग को लेकर नारेबाजी की. नेताओं का कहना था कि रजरप्पा प्रोजेक्ट में लंबे समय से यह पद रिक्त है. इससे मजदूरों के कार्य और श्रम संगठनों की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. धरना-प्रदर्शन के दौरान स्थिति इतनी गंभीर रही कि महाप्रबंधक समेत कई अधिकारी करीब पांच घंटे तक अपने-अपने कक्ष में बंद रहे. वह कार्यालय से बाहर नहीं निकल सके. नेताओं ने कहा कि इतनी बड़ी परियोजना में स्टॉफ ऑफिसर का पद खाली रहना प्रबंधन की उदासीनता को दर्शाता है. स्टॉफ ऑफिसर के अभाव में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी कामगार को प्रमोशन नहीं मिला. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र पहल नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में मुख्यालय को सूचना दी गयी है. एक सप्ताह में स्टॉफ ऑफिसर की पदस्थापना कर दी जायेगी. इसके बाद संयुक्त मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की. धरना में अनिल प्रसाद, राजेंद्रनाथ चौधरी, किशोरी प्रसाद, चंदेश्वर सिंह, हाजी अख्तर आजाद, रवींद्र प्रसाद वर्मा, विशाल कुमार, जगन रविदास, आरपी सिंह, सीडी सिंह, मनीष पांडेय, प्रदीप पटवा, संतोष कुमार, सुरेंद्र झा, ब्रजकिशोर पोद्दार, शिव प्रसाद बेदिया, शिवशंकर महतो, संतोष रजक, अर्जुन मंडल, सुखसागर सिंह, अब्दुल शाहिद, करमा मांझी, बालेश्वर साव, पार्थो नंदी, अवधेश प्रसाद, महेंद्र मिस्त्री, बिनोद कुमार, टीपी मेहता, शहजादा जाफर, विजय पोद्दार, शंकर मांझी, संतोष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

