15बीएचयू0007-ग्रामीणों से बात करते विधायक. भदानीनगर. चिकोर गांव में व्याप्त सड़क की समस्या से अवगत होने के लिए ग्रामीणों के आग्रह पर मंगलवार को विधायक रोशनलाल चौधरी चिकोर पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि मतकमा चौक से चुट्टुपालू तक हो रहे सड़क निर्माण के दौरान अलगडीहा चिकोर के समीप सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया है. कहा कि सड़क के बीचोंबीच मापी के लिए सेंटर नहीं लेने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने अधूरे सड़क का निर्माण कराने की मांग की. लादी मोड़ से भवानी महतो के घर तक गार्डवाल बनवाने, पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराने, जर्जर हो चुकी पुलिया का जीर्णोद्धार कराने की मांग की. सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक ने इसपर सकारात्मक पहल करने की बात कही. मौके पर टिकेश्वर महतो, देवानंद महतो, रामफल बेदिया, भवानी महतो, कृष्णा कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, प्रेम बेदिया, सागर दांगी, शिवनाथ महतो, प्रेम महतो, विंदेस बेदिया, शिवनंदन, गणेश महतो, शंकर तुरी, शिवधर महतो, भुलेंद्र महतो, कालीदास प्रसाद, उमेश कुशवाहा, द्वारिका बेदिया, प्रदीप, दीपक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है