::: गोला/ रजरप्पा. गोला महादेव मंडा के समीप बुधवार को विधायक ममता देवी ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मेला लोगों को जोड़ता है. सावन के पवित्र महीने में मेला के आयोजन से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा के साथ लोग मेला का भी आनंद ले सकते हैं. उन्होंने मेला संचालक से स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला का संचालन करने की अपील की. संचालक ने बताया कि श्रावणी मेला 20 अगस्त तक चलेगा. विधायक ने ब्रेकिंग डांस झूला का आनंद उठाया. मौके पर संतोष सोनी, गुलाम सरोवर, कमलेश कुमार महतो, मानिक पटेल, गौरी शंकर महतो, सुनील कुशवाहा, कुणाल कुमार, तस्लीम अंसारी, सगीर अंसारी, सुरेश रविदास, मिथिलेश कुमार, मकसूद आलम, मिन्हाज आलम, मोहम्मद सद्दाम मौजूद थे. उधर, रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित दुर्गा मंडप के समीप बुधवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन महोत्सव सह गोष्ठी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिप अध्यक्ष सुधा देवी, पार्षद सरस्वती देवी थे. विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. मौके पर डीएफओ नीतीश कुमार, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

