फोटो फ़ाइल संख्या 10 कुजू ए: बैठक में शामिल लोग कुजू. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा दिये गये 17 सूत्री मांग पत्र को लेकर सोमवार को परियोजना कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में परियोजना पदाधिकारी पवन कुमार, मैनेजर संजय कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर अनिल कुमार दास. जबकि दूसरे ओर से जयनंदन महतो, केतर महतो, मोहरलाल महतो, दिनेश महतो, भानु महतो, नागेश्वर मुंडा शामिल थे. इस दौरान उक्त सभी मांगों पर बारी बारी से चर्चा की गयी. बैठक में मजदूरों के बकाये वेतन को देने, बराबर संडे देने, चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार दवा उपलब्ध कराने, सेवा पुस्तिका पीएस थ्री, पीएस फॉर पे स्लिप में नाम पद गलत होने की स्थिति में सुधार करने, रॉन्ग डिसीजन में काम कर रहे उन्हें उसी कैडर में पे प्रोटेक्शन देते हुए रेगुलाइज करने, दुर्घटना को देखते हुए कोल खदान डिपो, ओबी डंप एवं हॉल रोड में सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाने, दोपहिया वाहन के लिए शेड की व्यवस्था करने, मजदूरों को समय पर पदोन्नति देने, हाई पवार कमिटी के फैसले को मजदूरों में लागू करने, कैंटीन की व्यवस्था को सुधारने, भलेवमेन कपूरचंद और रूपन कुमारी पदोन्नति देने,नए वर्कशॉप का चहारदीवारी करने, काली मंदिर निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने के अलावे एचएमएन मशीन की साफ सफाई के लिए वाशिंग सेंटर बनाने, क्वार्टर भाड़ा देने, सीएम पीएफ पासबुक में पैसा चढ़ाने आदि मांग शामिल है. जिस पर प्रबंधन के अधिकारियों ने न्यायोचित कदम उठाते हुए पहल करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है