12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…..सुवर्ण वणिक समाज का मिलन समारोह सह वनभोज 11 जनवरी को

सुवर्ण वणिक समाज, चितरपुर की वृहद बैठक जवाहर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई

चितरपुर. सुवर्ण वणिक समाज, चितरपुर की वृहद बैठक जवाहर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष गौतम चंद्र पोद्दार और संचालन प्रवक्ता शंकर चंद्र पोद्दार ने किया. बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन की मजबूती, समाज की एकजुटता तथा सकारात्मक दिशा में सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाना रहा. बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से मिटाने, शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, युवा शक्ति को नेतृत्व के अवसर देने और संगठन को संरचित एवं सक्रिय बनाने पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर समर्थन जताया. इस दौरान अध्यक्ष श्री पोद्दार ने कहा कि सुवर्ण वणिक समाज हमेशा एकजुटता और सहयोग की मिसाल रहा है. हमारा लक्ष्य समाज को आधुनिक सोच, शिक्षा और संस्कार के साथ आगे बढ़ाना है. आपसी भाईचारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हम मिलकर आने वाले समय में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज का मिलन समारोह सह वनभोज आगामी 11 जनवरी को वामनधारा नदी स्थित पिकनिक स्पॉट पर आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम सामाजिक एकता को और मजबूत करने का माध्यम बनेगा. समापन सत्र में चितरपुर जवाहर रोड निवासी मिथुन कुमार पोद्दार को शिक्षक पद पर नियुक्ति मिलने पर समाज की ओर से मोमेटो, उपहार, पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संरक्षक दिलीप साव, सचिव अमित कुमार पोद्दार, सह सचिव ज्ञान चंद्र पोद्दार, शिवम पोद्दार, संजय पोद्दार, कमल साव, विकास पोद्दार, गौतम पोद्दार, भरत पोद्दार, असित दत्ता, गोपी पोद्दार, संतोष पॉल, अतुल पोद्दार, तापस पोद्दार, बबलू पोद्दार, रवि पोद्दार, सष्टि पोद्दार, नरेश चंद्र पोद्दार, अमरजीत पोद्दार, मानिक पोद्दार, निरंजन साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel