लोकल सेल में पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंड लोडिंग बहाल कराने की मांग
गिद्दी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को गिद्दी सी में हुई. जिसकी अध्यक्षता नेमन यादव ने की. बैठक में पार्टी को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई बढ़ रही है और किसानों की जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता से आंदोलन करने का आह्वान किया.उन्होंने सीसीएल के लोकल सेल में पेलोडर की बहाली को मजदूर विरोधी कदम बताया और हैंड लोडिंग व्यवस्था पुनः लागू करने की मांग की. लोकल सेल के नाम पर मजदूरों के पैसों की बंदरबांट का आरोप भी लगाया गया. बैठक में प्रदेश सरकार से बेरोजगार युवाओं को 10,000 मासिक भत्ता, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 10,000 मासिक पेंशन और जंगल में रहने वालों को जमीन का मालिकाना हक देने की मांग की गयी. नवंबर में सभी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन और 26 नवंबर को संविधान दिवस पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन की योजना बनायी गयी. पार्टी शताब्दी समारोह का समापन 21 दिसंबर को रांची में होगा. बैठक में कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाकपा की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता नेमन यादव ने की. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. महंगाई आसमान छू रही है. किसानों की जमीन लूटी जा रही है. केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी है. उन्होंने आम जनता से इसके खिलाफ आगे आने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि सीसीएल के लोकल सेल में पेलोडर की व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. यह मजदूर विरोधी कदम है. उन्होंने प्रबंधन से पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंड लोडिंग व्यवस्था बहाल कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोकल सेल के नाम पर मजदूरों के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. बैठक में प्रदेश सरकार से बेरोजगार नौजवानों को 10 हजार रूपया मासिक बेरोजगारी भत्ता देने, 60 वर्ष उम्र के किसानों को 10 हजार मासिक पेंशन देने, जंगल में निवास करने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की मांग की. बैठक में बताया गया कि नवंबर माह में सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि सभी प्रखंड स्तर पर पार्टी शताब्दी समारोह मनायेगी. समारोह का समापन 21 दिसंबर को रांची में किया जायेगा. बैठक में कयुम मल्लिक, इसाक अंसारी, कुलेश्वर, सुखदेव सोरेन, परमेश्वर, लखन महतो, जगरनाथ तुरी, सोहराय सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

