फेडरेशन ने कर्मचारी शक्ति समागम का किया आयोजन
रामगढ़. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन की जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को पेंशनर्स भवन, रामगढ़ में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम किशोर महतो ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय समन्वयक पंकज कुमार थे. शक्ति समागम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों को सरकार तक पहुंचाना है. इनमें शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने व केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मचारियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने की बात कही गयी है. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं. कर्मचारी की उचित मांगें सरकार तक पहुंचेंगी. विधायक ने भरोसा दिलाया कि मांगों को वह विधानसभा में उठायेंगी. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उप महासचिव डॉ सुनील कुमार कश्यप ने किया. डॉ कश्यप ने कहा कि 21 सितंबर को मोरहाबादी मैदान, रांची में रामगढ़ व अन्य जिलों से दस हजार कर्मचारी पहुंचेंगे. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता अनुज खत्री ने किया. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार, सुनील नायक, वरुण कुमार, संजय कुमार, श्याम किशोर महतो, बुद्धदेव, अनुज खत्री, गुलाम साबरी, सीताराम साहू, आशुतोष कुमार सिंह, दिलीप शाह, अशोक कुमार, सुमित्रा कुमारी, राजदीप प्रसाद, पन्ना कुमारी, प्रतिमा, विजय राम, मेघनाथ महतो, मनोज कुमार महतो, सत्येंद्र रवि, सोहन महतो, मुकुल प्रसाद, मिनहाज अंसारी, रूपनाथ महतो, प्रताप कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

