7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

….समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर होगा आंदोलन रामगढ़. फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, रामगढ़ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो ने की. इससे पूर्व, डीलरों ने मांगों को लेकर एनएच-23 से समाहरणालय तक मार्च किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन में नौ माह की कमीशन राशि का भुगतान करने, कोरोना काल में वितरित अनाज के दो माह के कमीशन का भुगतान करने, मार्च 2023 का एनएसएफए कमीशन, ग्रीन कार्ड योजना के तहत वितरित चावल, नमक व चना दाल के कमीशन का भुगतान करने, उम्रदराज व बीमार डीलरों के नोमिनी को अनुज्ञप्ति हस्तांतरण की अधिसूचना जारी करने, इलेक्ट्रॉनिक कांटे की मरम्मत के नाम पर वसूली रोकने, पेपरलेस व्यवस्था लागू करने, रजिस्टर की अनिवार्यता समाप्त करने, स्मार्ट पीडीएस लागू करने से पहले उसमें मौजूद खामियों को दूर करने, अगस्त 2025 के अंत तक सभी दुकानों को फोर जी मशीन मुहैया कराने की मांग की गयी है. संचालन राजकुमार सिंह ने किया. मौके पर मनोहर सिंह, धनेश्वर चौधरी, भुनेश्वर मेहरा, राजकुमार, मोइन अंसारी, मानिक लाल चौरसिया, रामानुज कुमार, राजेंद्र प्रजापति, मो रफीक अंसारी, भुनेश्वर मुंडा, बिनोद कुमार रविदास, संजय कुमार रवानी, बिरेंद्र कुमार सिंह, सखीचंद्र राम मांझी, राजेश कुमार बनर्जी, विशाल भदानी, सुजीत कुमार महतो, कृष्णा बेदिया, अफताब आलम, मो जलील अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel