गोला. गोला प्रखंड के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक प्राइवेट लिमिटेड (बीएमएल) फैक्ट्री में निकाले गये मजदूरों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को श्रम अधीक्षक, फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता तय थी, लेकिन अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे. इससे मजदूरों में आक्रोश देखा गया. श्रम अधीक्षक अनिल रंजन के नहीं आने पर मजदूरों ने उनसे फोन पर बात की. बाद में अधीक्षक धरना स्थल पर पहुंचे और वार्ता को 25 सितंबर को रामगढ़ स्थित अपने कार्यालय में करने की बात कही. मजदूरों ने कहा कि मामला गोला स्थित बीएमएल फैक्ट्री से जुड़ा है. इसलिए वार्ता धरना स्थल पर होनी चाहिए. हालांकि, श्रम अधीक्षक ने इस पर सहमति नहीं जतायी. वह कार्यालय में ही बैठक करने पर अड़े रहे. अंततः मजदूरों ने प्रस्ताव मान लिया. गौरतलब हो कि बीएमएल फैक्ट्री में कार्यरत 150 से अधिक मजदूरों को काम से निकाल दिया गया था. इसके विरोध में मजदूर पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. धरना स्थल पर जेएलकेएम नेता पानेश्वर महतो, संतोष महतो, संतोष चौधरी, राजकुमार साव, अशोक चक्रपाणि, बसंत कुमार, पांडव कुमार, देवेंद्र कुमार, जय किशुन साव, मुकेश साव, रामा करमाली, निखिल साव, जगदीश साव, सुरेंद्र साव, हरिपद साव, रवि साव, कुंदन साव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

