36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भगवान भरोसे चल रहा है मांडू रेलवे स्टेशन

करोड़ों के कोयला ढुलाई में सहायक मांडू का रेलवे स्टेशन रेलवे की उपेक्षा का शिकार बन जरूरी सुविधाओं से वंचित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्टेशन के प्रबंधन कक्ष व कंट्रोल रूम के दरवाजे खिड़की हुए गायब रात में स्टेशन की ओर जाने से भी कतराते है ग्रामीण फ़िरोज़ खान फोटो फ़ाइल संख्या 9 कुजू ए:जर्जर स्थिति मांडू रेलवे स्टेशन, 9 कुजू बी: प्रतिक्रिया देते ग्रामीण मांडू. करोड़ों के कोयला ढुलाई में सहायक मांडू का रेलवे स्टेशन रेलवे की उपेक्षा का शिकार बन जरूरी सुविधाओं से वंचित है. आलम यह है कि इस रेलवे स्टेशन में ना तो पेयजल की सुविधा है ना ही लाइट की सुचारू व्यवस्था है. रात के वक्त यह स्टेशन अंधेरे में डूब जाता है. जिससे यात्री इस स्टेशन की ओर जाने से भी कतराते हैं. स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने की वजह से इस रेलवे स्टेशन के प्रबंधक कक्ष, बुकिंग काउंटर के दरवाजे तक कर उखाड़ कर ले भागे हैं. वहीं रेलवे स्टेशन के अन्य संपत्तियों की चोरी होने की संभावना बनी रहती है. मालूम हो कि इस रेलवे स्टेशन से होकर कोयले के कई रैक बाहर जाते हैं. जिससे रेलवे को करोड़ों का फायदा होता है. बावजूद इसके रेलवे इस स्टेशन के प्रति उदासीन है. जिससे स्टेशन में बुनियादी सुविधाएं यात्रियों व रेल कर्मियों को मयस्सर नहीं हो पा रहा है. कहने को तो यह स्टेशन सुविधाओं से लेस रेलवे स्टेशन है. पर प्रबंधक से लेकर टिकट बुकिंग काउंटर तक के गायब दरवाजे गंदगी की अंबर रेलवे की व्यवस्था की पोल खुद ब खुद खोल दे रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण मांडू के शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि आज सुरक्षित माहौल से रेलवे स्टेशन का संचालन किया जा रहा है. रात में रेलवे स्टेशन में प्रकाश की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रीगण भयभीत रहते हैं. कहीं उनका सामना असामाजिक तत्वों से ना हो जाये. मांडू ऊपर माथा निवासी व स्टेशन के बगल के रहने वाले ने स्टेशन में बुनियादी सुविधा बहाल करने की मांग के साथ कहां है कि स्टेशन में शायद ही कभी रेलवे कर्मी नजर आते हैं. रेलवे कर्मी आते हैं तो ड्यूटी खत्म होते ही स्टेशन छोड़ निकल जाते हैं. जिससे असामाजिक तत्वों का आना-जाना शुरू हो जाता है. जिससे यात्रीगण इस स्टेशन की ओर जाना पसंद नहीं करते है. वही मांडू डीह के ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि यह स्टेशन भगवान भरोसे चल रहा है. स्टेशन की लचर व्यवस्था से नागरिक परेशान है. हालत यह है कि कभी बुकिंग काउंटर खुलता है तो कभी खुलता ही नहीं है. स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. इस वजह से स्टेशन में कई कक्ष के दरवाजे खिड़कियां चोरी हो चुकी है. लाइट की व्यवस्था है लेकिन लाइट जलता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel