15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के मन की बात में देश की उपलब्धियों पर विमर्श

प्रधानमंत्री के मन की बात में देश की उपलब्धियों पर विमर्श

रामगढ़. रामगढ़ कैंट मंडल के अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए यादगार रहा है. भारत ने अपनी सुरक्षा को लेकर कभी भी ढुलमुल रवैया नहीं अपनाया है. ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया. भारत की सुरक्षा, खेल, विज्ञान व अंतरिक्ष क्षेत्र में देश की उपलब्धियों पर भी चर्चा की. मौके पर गणेश पांडेय, अमित अग्रवाल, सीताराम साव, प्रताप रंजन सिंह, दिनेश साहू, राकेश सिंह, अमर कुमार, कैलाश देवी, सुमित्रा देवी, राकेश सिन्हा, राजेंद्र अग्रवाल, संदीप कुमार, अजय सोनी, बिरजू कुशवाहा, सचिन रजवार, सोमनाथ कुंडू, कामेश्वर रजक उपस्थित थे. रामगढ़ कैंट मंडल के सभी 64 बूथ अध्यक्षों ने भी अपने-अपने बूथों पर सहयोगियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण बूथ नंबर 52 पर कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में हुआ. इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रणंजय कुमार, सत्यजीत चौधरी, अजीत गुप्ता, विकास कुमार सिंह, अरविंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, मणिशंकर ठाकुर उपस्थित थे. भाजपा नेता ऋषिकेश सिंह के नेतृत्व में शहर के नेहरू रोड स्थित कन्या उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 35 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को मोबाइल के माध्यम से सुना व देखा गया. इस अवसर पर नकुल वर्मा, प्रशांत कुमार, संतोष साव, उमेश सिंह, बसंती देवी, राजेश कुमार, गुरविंदर सिंह, देवी दयाल रवानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel