13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा -माले ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

भाकपा -माले ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम सौंपा गया मांग पत्र रामगढ़. भाकपा-माले रामगढ़ कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को 27 सूत्री मांगों को लेकर रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व प्रखंड सचिव सरयू बेदिया, प्रखंड कमेटी सदस्य सुरेश बेदिया, महादेव राम, लालकुमार बेदिया, फूलचंद बेदिया, शैलेंद्र बेदिया, जगेश्वर प्रजापति, अजीत बेदिया ने किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया. इसमें सभी गांवों में कैंप लगा कर जमीनों की ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन रसीद निर्गत करने, फर्जी तरीके से हुए ऑनलाइन को रद्द करने, जाति, आवासीय, आय व जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र 10 दिन में निर्गत करने, गरीब, भूमिहीनों की गैरमजरूआ जमीनों पर बंदोबस्ती परचा देने, वन भूमि पर जोत-अबाद कर खेती कर रहे, घर बना कर रह रहे गरीब आदिवासियों को वन पट्टा देने, ग्रामीण गरीबों, भूमिहीनों को भूदान में दी गयी जमीनों की रसीद निर्गत करने, झारखंड सरकार के आदेश के तहत गैरमजरूआ जमीनों की रसीद शुरू करने की मांग की गयी है. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में चेतलाल बेदिया, प्यारी बेदिया, विजय प्रजापति, जगदीश बेदिया, रूपलाल बेदिया, रतन बेदिया, कालो देवी, पारो देवी, रीमनी कुमारी, रीमन देवी, सुगवा बेदिया, गीता कुमारी, कमली देवी, कुंती देवी, पटेल बेदिया, अनवर अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel