10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकानों का ताला तोड़ कर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मकानों का ताला तोड़ कर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीणों ने की पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग गोला. गोला थाना क्षेत्र के हेंसापोड़ा के पांडा टोला में सोमवार की रात चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अवनी पंडा और सुजीत पंडा के घर में चोरी हुई. मकान से कीमती जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी होने की बात कही गयी. पीड़ितों की शिकायत पर मंगलवार को गोला पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से जांच शुरू की, लेकिन किसी भी तरह का ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका. जानकारी के अनुसार, चोर अवनी पंडा के घर से एक स्कूटी भी लेकर फरार हो गये थे. उसे पास के ही जंगल में लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की. बताया जाता है कि अवनी पंडा सोमवार के सुबह में सपरिवार रामगढ़ गये थे. रात होने के कारण सभी वहीं रुक गये. सुबह में जब घर पहुंचे, तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया. घर में रखे जेवरात सहित अन्य कीमती सामान गायब थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब हो कि दो सप्ताह पूर्व भी इसी गांव में संतोष पंडा और सोमनाथ पंडा के मकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की थी. उस मामले में भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel