37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

..चुनाव से पूर्व महेश प्रसाद ग्रुप को झटका

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होने वाले यूनियन चुनाव से पूर्व सत्ताधारी महेश प्रसाद ग्रुप को जोर का झटका लगा है

Audio Book

ऑडियो सुनें

टीम के दो पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिद्वंदी मोहन महतो ग्रुप को दिया समर्थन

फोटो : 10 घाटो 1 सभा को संबोधित करते श्रमिक नेता प्रदीप कुमार मिश्रा व अन्य

घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होने वाले यूनियन चुनाव से पूर्व सत्ताधारी महेश प्रसाद ग्रुप को जोर का झटका लगा है. इस ग्रुप के दो पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिद्वंदी ग्रुप मोहन महतो /डॉ योगेंद्र सिंह गुट में चले गये. तीन बार महेश प्रसाद ग्रुप में पदाधिकारी रहे सहायक सचिव मोइनुद्दीन, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा सहित इंजीनियरिंग सर्विसेज के सेक्शनल इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय, सेक्शनल सेक्रेटरी उदय सिंह, जनरल सर्विसेज में जेडीसी चेयरमैन आलोक प्रसाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महेश प्रसाद ग्रुप को छोड़कर मोहन महतो /डॉ योगेंद्र सिंह ग्रुप को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. टीम के दो जीते हुए पदाधिकारियों द्वारा अपने टीम लीडर पर संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ टीम छोड़ना अप्रत्याशित है.

बुधवार को यूनियन के निर्वतमान उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के आवास पर कोर कमेटी व उनके समर्थकों की बैठक हुई . जिसमें यूनियन के सहायक सचिव मोईनुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्रा ने की. .बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वर्तमान यूनियन राकोमयू महेश प्रसाद /पीके सिंह ग्रुप के टीम लीडर के कार्यशैली से संगठन कमजोर हुआ है. इसका असर आने वाले दिनों में मजदूरों पर पड़ेगा. ऐसे में मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए मोहन महतो की उपस्थिति में मोहन महतो डॉ योगेंद्र सिंह की पूरी टीम को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया .इस मौके पर मोहन महतो ने टीम में शामिल होने वाले सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी का मान सम्मान का ध्यान रखते हुए मजदूर हित में बेहतर काम होगा .बैठक में मुख्य रूप से जेपी सिंह, राजकुमार पांडेय, सैयद जैनुल, जेपी मंडल, शमीम अख्तर, अजीम हुसैन, एसए खान, सीएस ओझा, संजय पांडेय, अरविंद उपाध्याय, अनुपम शुक्ला, अरविंद दुबे, आरए तिवारी, जेके मिश्रा, युवराज तिवारी, आलोक उपाध्याय, दीपक ठाकुर, रणजीत सिंह, रजत ,संतोष सिंह, आनंद सिंह, राकेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुनील जॉन, साजी मैथ्यू,जेबी नाग, योगेन्द्र यादव, राकेश यदुवंशी, अमन यादव, मुमताज अहमद व अन्य शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel