टीम के दो पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिद्वंदी मोहन महतो ग्रुप को दिया समर्थन
फोटो : 10 घाटो 1 सभा को संबोधित करते श्रमिक नेता प्रदीप कुमार मिश्रा व अन्य
बुधवार को यूनियन के निर्वतमान उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के आवास पर कोर कमेटी व उनके समर्थकों की बैठक हुई . जिसमें यूनियन के सहायक सचिव मोईनुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्रा ने की. .बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि वर्तमान यूनियन राकोमयू महेश प्रसाद /पीके सिंह ग्रुप के टीम लीडर के कार्यशैली से संगठन कमजोर हुआ है. इसका असर आने वाले दिनों में मजदूरों पर पड़ेगा. ऐसे में मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए मोहन महतो की उपस्थिति में मोहन महतो डॉ योगेंद्र सिंह की पूरी टीम को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया .इस मौके पर मोहन महतो ने टीम में शामिल होने वाले सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी का मान सम्मान का ध्यान रखते हुए मजदूर हित में बेहतर काम होगा .बैठक में मुख्य रूप से जेपी सिंह, राजकुमार पांडेय, सैयद जैनुल, जेपी मंडल, शमीम अख्तर, अजीम हुसैन, एसए खान, सीएस ओझा, संजय पांडेय, अरविंद उपाध्याय, अनुपम शुक्ला, अरविंद दुबे, आरए तिवारी, जेके मिश्रा, युवराज तिवारी, आलोक उपाध्याय, दीपक ठाकुर, रणजीत सिंह, रजत ,संतोष सिंह, आनंद सिंह, राकेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुनील जॉन, साजी मैथ्यू,जेबी नाग, योगेन्द्र यादव, राकेश यदुवंशी, अमन यादव, मुमताज अहमद व अन्य शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है