10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे पुलिस : एसपी

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे पुलिस : एसपी

रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध गोष्ठी हुई. एसपी ने सभी थाना व ओपी प्रभारी से मामले की जानकारी ली. बैठक में एसपी ने सभी थाना व ओपी में मोबाइल गुमशुदगी, सनहा से बरामद मोबाइल उनके स्वामित्व को सौंपने, थाना प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, एंटी क्राइम चेकिंग करने, रक्षक ऐप का उपयोग कर बिटवार क्यूआर कोड स्कैन करने, वाहन चेकिंग की डाटा इंट्री, एनडीपीएस एक्ट में जब्त अफीम, लावारिस संपत्ति का निष्पादन, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नकली शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में लंबित व अतिसंवेदनशील कांड हत्या, पोक्सो, आगजनी, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, लूट, डकैती, गृहभेदन की समीक्षा की गयी. सभी थाना व ओपी प्रभारी को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने, लंबित मामले को पूर्ण करने, लंबित समन, वारंट, कुर्की, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन का समयबद्ध निष्पादन करने काे कहा. एसपी ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रात में किसी भी महिला, बुजुर्ग या बच्चे को अकेला पाने पर उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने व उन्हें सुरक्षित स्थान तक भेजने काे कहा. एसपी ने बताया कि पिछले माह में तीन या अधिक कांड निष्पादित करने वाले अनुसंधानकर्ता को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक चंदन वत्स, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, पुनि कृष्ण कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel