10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंडपों में मां महागौरी की पूजा-अर्चना की, मांगा आशीर्वाद

श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंडपों में मां महागौरी की पूजा-अर्चना की, मांगा आशीर्वाद

पंडालों की सजावट ने श्रद्धालुओं को किया प्रभावित, देर रात तक रही भीड़. रामगढ़. रामगढ़ जिला में दुर्गोत्सव का उत्साह चरम पर है. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में अलग-अलग थीम पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. मंगलवार सुबह अष्टमी को श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंडपों में पहुंच कर मां महागौरी की पूजा-अर्चना की. महा अष्टमी की पूजा सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुई. आठ बजे पुष्पांजलि, 1.21 बजे संधि पूजा, 1.45 बजे बलिदान, दोपहर 2.07 बजे पूजा हुई. शाम को आरती व पूजन हुआ. पूजा पंडाल श्वेते वृषे समारूढ़ा स्वतेमबरधरा शुचि: महागौरी शुभं दद्यन्महादेवप्रमोददता के मंत्रों से गूंज रहा था. पूजा पंडालों में आस्था का सागर उमड़ पड़ा. शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण था. जगह-जगह सजे पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे थे. सुबह से ही पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक लोगों ने दर्शन किया. पंडालों की सजावट और प्रतिमाओं की भव्यता ने श्रद्धालुओं को काफी प्रभावित किया. आयोजन समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किया है. शहर के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर विद्युत सजावट ने दुर्गा उत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया है. शहर के भीड-भाड़ वाले इलाकों को देखते हुए पूजा पंडालों से गुजरनेवाले रास्ते में प्रशासन ने बैरिकेडिंग की है. शहर के रांची रोड बाजार सेवटा मरार, थाना चौक पूजा पंडाल व सुभाष चौक में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. शहर में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़ : शहर के थाना चौक पूजा पंडाल, सुभाष चौक पंडाल, बिजुलिया पूजा पंडाल, पतरातू बस्ती पूजा पंडाल, विकासनगर जारा टोला, रांची रोड रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल, एसआरयू इफिको पूजा पंडाल, गोला रोड चट्टी बाजार पूजा पंडाल, मिलोनी क्लब पूजा पंडाल, छतरमांडू पूजा पंडाल, नयीसराय सीसीएल कॉलोनी पूजा पंडाल, रांची रोड बाजार, सेवटा मरार पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने माता का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा. इधर, शहर के कई मंदिरों में भी महा अष्टमी की पूजा की गयी. महामाया मायाटुंगरी देवी मंदिर, माता वैष्णो देवी मंदिर, माता विघ्नेश्वरी देवी मंदिर, माता अन्नापूर्णा देवी मंदिर, माता बंजारी देवी मंदिर में भी महागौरी की पूजा की गयी. भंडारे का किया गया वितरण : दुर्गोत्सव के अवसर पर रामगढ़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा समितियों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया. महाअष्टमी के दिन सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों में उमड़ी. भक्तों ने दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं और युवाओं ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया. कई समितियों ने भंडारे की व्यवस्था को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों की टीम बनायी थी. थाना चौक, सुभाष चौक, बिजुलिया, गोला रोड, मिलोनी क्लब व नयीसराय सहित दर्जनों पूजा पंडालों में भंडारा का आयोजन किया गया. प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel