21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को मिला रोजगार

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को मिला रोजगार

मगनपुर. दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र, गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में विशेष मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप एवं विशिष्ट अतिथि मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा थे. इस ड्राइव में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें युवाओं का चयन टाटा मोटर्स, एनटीटीएफ, केपीआर शुगर एंड मिल्स, 2050 हेल्थकेयर, लोहाना स्टे विलास गोवा, मित्सुबिशी बेल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ. विभिन्न ट्रेनिंग पार्टनर संस्थानों के प्रशिक्षु भी शामिल हुए. चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया. सात युवाओं को स्वरोजगार के लिए टूलकिट दिया गया. अतिथियों ने कहा कि ऐसे रोजगार व कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे. इस अवसर पर सेंटर को- ऑर्डिनेटर संजय कुमार यादव, ड्यूटी मैनेजर गौतम चक्रवर्ती, प्रोग्राम ऑर्गनाइजर राकेश कुमार, चंद्रभूषण ठाकुर मौजूद थे. गौरतलब हो कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के पर्यवेक्षण में और जेआइएस फाउंडेशन ने संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel