रामगढ़. सीआइसी बस्ती बरकाकाना में रविवार को चेहल्लुम के अवसर पर लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि जीएस मल्होत्रा, रमेश प्रसाद यादव, परवेज आलम, इम्तियाज आलम, बिट्टू खान, शकील खान, अनवर हुसैन उपस्थित थे. लाठी मुकाबले में छह टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें स्टार ब्लैक कमांडों हेहल, कोबरा बटालियन चैनगड़ा, हुसैनी टीम बदाही, मौला अली तिरला, गोला, तूफान टीम बोकारो, इस्लाम तारा टीम पलानी शामिल थी. निर्णायक की भूमिका डॉ शाहनवाज खान, मो शाहीद, मो हसन राय ने निभायी. रेफरी की भूमिका क्यूम अंसारी ने निभायी. शानदार खेल प्रदर्शन में निर्णायक मंडली ने मौला अली तिरला गोला को प्रथम, इस्लाम तारा टीम पलानी द्वितीय, कोबरा बटालियन चैनगड़ा को तृतीय घोषित किया. सभी टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि परंपरागत लाठी व हथियार का खेल अपनी रक्षा करने की कला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

