गिद्दी. अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों व रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार को सिरका कोयला डिपो में कोयला से लदी तीन बाइक जब्त की. एक साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान, कोयला चोर वहां से फरार हो गये. सिरका परियोजना के नया कोयला डिपो से कोयला चोरी करने की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गयी. रामगढ़ पुलिस व सुरक्षाकर्मी जैसे ही कोयला डिपो पहुंचे, कोयला चोर वहां से बाइक छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने वहां से बाइक (जेएच02बी-9144, जेएच02एडी-9600, जेएच02एल-5383) जब्त की. तीनों बाइक को रामगढ़ थाना में रखा गया है. कोयला सिरका डिपो में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

