गिद्दी. अपनी मांगों के समर्थन में लोकल सेल संचालन समिति ने शुक्रवार को गिद्दी सी में कोयला ढुलाई घंटों बाधित रखा. पुलिस व प्रबंधन के आश्वासन पर समिति ने दिन के लगभग 11 बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, लोकल सेल संचालन समिति के समर्थकों ने सुबह छह बजे से गिद्दी सी में कोयला ढुलाई बाधित कर दिया. गिद्दी पुलिस व कोलियरी प्रबंधन ने समिति के साथ वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि कोयले का ऑफर भेजा गया है. आने वाले दिनों में इसे बढ़ा कर भेजा जायेगा. प्रबंधन ने कहा कि लोकल सेल को प्राथमिकता दी जायेगी. उनके इस आश्वासन पर समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन में महेश ठाकुर, सैफुल हक, बबिल राइन, गोपाल राम, मो जैनुल अंसारी, हुकुमनाथ महतो, प्रीतलाल महतो, अहमद काजिम, कार्तिक चौधरी, नंदकुमार महतो, महावीर महतो, ताज मोहम्मद, सुरेश महतो, पतिलाल मांझी, होपन मांझी, दिलीप मांझी, सूरज बेसरा, संदीप हांसदा, तालो मांझी, आनंद बेसरा, सागिर, मोजिम, खेमनाथ महतो, सेराज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

