रामगढ़. इनरव्हील क्लब रामगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ओरमांझी स्थित ओंकार मिशन वृद्धाश्रम का भ्रमण किया. क्लब के पदाधिकारियों ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों से मुलाकात की. क्लब ने वृद्धाश्रम में सामग्री उपलब्ध करायी. सभी के बीच मिठाई का वितरण किया गया. क्लब के पदाधिकारियों ने वृद्धों से बातचीत की. क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि वृद्धों का सम्मान व देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है. मौके पर रेणु मेवाड़, जनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, राजेंद्र, दीपा बडेरा, विजयलक्ष्मी आयंगर, पिंकी पोद्दार, रंजू अरोड़ा, जसमीत कौर, मनबीर कौर, परमजीत भूसरी, जसबिंदर होरा, नीतू अग्रवाल, नवलजीत कौर, गुरबख्श कौर, हरमीत कौर, अंबाली जैन, नीति अरोड़ा, पिंकी बंसल, मधु अग्रवाल मौजूद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

