14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएम कॉलेज में फुटबॉल व चेस चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत

जेएम कॉलेज में फुटबॉल व चेस चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत

भुरकुंडा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फुटबॉल व चेस प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर जेएम कॉलेज ने कब्जा जमाया. इस खुशी में गुरुवार को कॉलेज के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. छात्र भुरकुंडा बिरसा मुंडा चौक से बैंड बाजे के साथ जेएम कॉलेज पहुंचे. प्राचार्या शीला सिंह ने कहा कि जेएम कॉलेज के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रौशन किया है. खेल शिक्षक हृदय नारायण सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में जेएम कॉलेज के खिलाड़ी चैंपियन बनेंगे. टीम मैनेजर डॉ शिवशंकर सिंह, प्रो सतेंद्र सिंह ने कहा खिलाड़ियों की मेहनत रंग लायी है. मौके पर डॉ विरेंद्र सिंह, डॉ लीला सिंह, प्रो एनके पाठक, प्रो विपुल कुमार, प्रो सावित्री विश्वकर्मा, प्रो राम प्रमोद सिंह, प्रो सिकंदर कुमार, प्रो विजय मिश्रा, प्रो अंजनी सिंह, दीपक झा, किशोर कुमार, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, अर्जुन कुमार, बाबूलाल नायक, देवराज कुमार बेदिया, राजन कुमार सोरेन, विमल कुमार, हर्ष बेदिया, निकेश्वर बेदिया, जयबीर सिंह, दिनेश दोहरा, आशीष उरांव, रावल बेदिया, संतोष कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार मौजूद थे. इधर, पीटीपीएस कॉलेज पतरातू में विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चेस प्रतियोगिता में हर राउंड में विजयी पारुल कुमारी को भी महाविद्यालय परिवार ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel