14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव का आयोजन

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव का आयोजन

घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, भुइयांडीह में मंगलवार को खेल उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन सह टाटा स्टील के चीफ सीइपी राजेश कुमार ने किया. चारों सदन के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च -पास्ट करते हुए खेल भावना से खेलने की शपथ ली. खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया. बालिका वर्ग में मीनाक्षी राणा एवं बालक वर्ग में आदित्य राणा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है. पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास संतुलित रूप से होता है. प्राचार्य एसएस कर ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है. मौके पर डीएवी केदला के प्राचार्य विकास बनर्जी, डीएवी तापीन के प्राचार्य यूके राय, डीएवी आरा-कुजू के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार और डीएवी चैनपुर के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel