श्री अग्रसेन स्कूल में मना खेल दिवस. कबड्डी, कैरम व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन. भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रातःकालीन सभा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर चर्चा की गयी. खेल दिवस पर सीनियर विद्यार्थियों के लिए चल रहे तीन दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी व कैरम प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया. छोटे बच्चों के बीच दौड़ व विभिन्न पारंपरिक खेल कराया गया. कबड्डी में आरएन टैगोर हाउस ने मदर टेरेसा हाउस को हराकर खिताब अपने नाम किया. कैरम के फाइनल में श्रेया श्री व नीलम कुमारी यादव की जोड़ी ने काजल कुमारी व तनिष्का सिंह की जोड़ी को हराया. लड़कों में आर्यन सिन्हा व प्रशांत कुमार ने आमीन रजा व प्रिंस मंडल की जोड़ी को हराकर जीत दर्ज की. इस अवसर पर प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि मेजर ध्यानचंद समर्पित स्पोर्ट्स पर्सन थे. खेलकूद विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखता है. खेलकूद हमें टीम वर्क, अनुशासन व दृढ़ता का मूल्य भी सिखाता है. खेल दिवस सभी उम्र के लोगों को खेल के प्रति रुचि लेने के लिए प्रेरित करता है. खेल शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने 1928, 1932 व 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किये. खेल दिवस खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मान देने व खेलकूद की भावना को बढ़ावा देने का बड़ा अवसर है. आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक नरेंद्र सिन्हा, सोनम खातून, मम्पी पाल के अलावा आर्यन कुमार, तनुज कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस यादव, सुशांत बेदिया, विराट राणा, मयूर कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार, मो मोदस्सिर, प्रवीण कुमार, अमन यादव, सौरव कुमार, जीत कुमार का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

