चेहल्लुम के मौके पर लाठी प्रतियोगिता का आयोजन मांडू. पुंडी बस्ती में चेहल्लुम के मौके पर सौदाएं कर्बला कॉन्फ्रेंस नौजवान कमेटी पुंडी की ओर से लाठी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो व विशिष्ट अतिथि वेस्ट बोकारो डिवीजन घाटो के आरसीएमयू अध्यक्ष मोहन महतो, सह सचिव मो इरशाद आलम तथा सम्मानित अतिथि के रूप में मांडू विधानसभा आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी शाहिद सिद्दीकी, आरजेडी रामगढ़ जिला अध्यक्ष मो गुलजार अंसारी, पुंडी के सदर मो शकूर अंसारी, सेक्रेटरी मो मुस्लिम अंसारी, घाटो जामा मस्जिद सदर के शेरू कुरैशी ने किया. तलवार, भाला, लाठी और फरसा के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के साथ शिक्षा भी जीवन में बेहद जरूरी है. प्रतियोगिता में जेरियो की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चैनगड़ा की टीम उपविजेता व तीसरे स्थान पर होसिर की टीम रही. कार्यक्रम का संचालन मेराज अंसारी ने कुशलता से किया. आयोजन को सफल बनाने में नौजवान कमेटी के अध्यक्ष मो. सज्जाद अंसारी, सेक्रेटरी मो परवेज आलम, खजांची सह संगठन मंत्री मो तफज्जुल अंसारी, संरक्षक मो मिनहाज अंसारी व मो शराफत ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

