20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल हमें जीवन में स्वस्थ और सुखी बनाता है : वाइस चेयरमैन

खेल हमें जीवन में स्वस्थ और सुखी बनाता है : वाइस चेयरमैन

भरेचनगर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे एवं वुशु खेल प्रतियोगिता संपन्न कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे एवं वुशु खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. इसमें 12 जोन के 200 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डीएवी राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह बनायी. मुख्य अतिथि विद्यालय के वाइस चेयरमैन एनके अयंगर थे. विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ निशिकांत कर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अंग होता है. खेल हमें जीवन में स्वस्थ और सुखी बनाता है. खेल से अनुशासन भी आता है. खेल में हार जीत तो होती रहती है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. विद्यालय के प्राचार्य ने भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता प्राप्त करने की शुभकामना दी. प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल अति आवश्यक है. आब्जर्वर के रूप में मुख्य भूमिका निभाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा के प्राचार्य केके सिंह एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, तोपा के प्राचार्य आरके सिन्हा उपस्थित थे. खेल में डॉ राहुल कुमार सिंह ने अपना मुख्य योगदान दिया. रेफरल अस्पताल भरेचनगर की मेडिकल टीम ने भी खेल में अहम योगदान दिया. मंच संचालन सुमित कुमार दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel