:::: रामगढ़. जिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री पशुधन योजना से फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है. आवेदन के अनुसार, फरवरी से जुलाई 2024 के बीच आइडीबीआइ बैंक की रामगढ़ कैंट शाखा से फर्जी हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पशुधन योजना की 24 लाख 81 हजार 600 राशि निकाल ली. बताया गया कि 11 नवंबर 2023 को जिलास्तरीय समिति की बैठक में 358 लाभुकों का चयन इस योजना के तहत किया गया था. इसके लिए तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने लगभग 94 लाख आइडीबीआइ बैंक में जमा किया था. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्रभार अवधि में यह निकासी हुई है. जिला कल्याण पदाधिकारी की शिकायत पर आपूर्तिकर्ता मो अमजद हुसैन व बैंक कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

