आकस्मिक स्थिति में खान बचाव दल की ली जाती है सेवा : निदेशक रामगढ़. माइंस रेस्क्यू स्टेशन, रामगढ़ में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई. निदेशक खान सुरक्षा रांची प्रक्षेत्र के मुख्य निर्णायक अजीत कुमार ने प्रतियोगिता की शुरुआत की. मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि खान क्षेत्र में कार्य करनेवाले कर्मियों को समय-समय पर आकस्मिक सेवा की जरूरत होती है. इन जरूरतों को इस प्रतियोगिता के खान बचाव दल की सेवा से पूरा किया जाता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. एमआरएस रामगढ़ के अधीक्षक (बचाव) विकास कुमार ने सभी टीमों की लॉटरी करायी. प्रतियोगिता में रामगढ़ खान बचाव, चूरी व कथारा की टीम सहित सीसीएल की 12 टीमों ने भाग लिया. खान बचाव केंद्र में सभी टीम रेस्क्यू रिले रेस व थ्योरी टेस्ट में भाग लिया. नौ अक्तूबर को सभी प्रतियोगी टीमों का मार्च पास्ट व फर्स्ट एड प्रतियोगिता होगी. रेस्क्यू रिकवरी प्रतियोगिता भुरकुंडा अंडरग्राउंड माइंस में करायी जायेगी. इसमें बरका सयाल, अरगड़ा, कुजू, हजारीबाग, ढोरी, कथारा, बीएंडके, एनके, पिपरवार, आम्रपाली, चंद्रगुप्त, मगध, संघमित्रा, जेएमएस व एनसीएल की टीम भाग लेंगी. खान सुरक्षा निदेशालय के निर्णायक मंडल अजास मोहम्मद, पीएच राव उपस्थित थे. प्रतियोगिता में विजेता टीम को सीसीएल मुख्यालय, रांची में 10 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव के विनोद कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) अधीक्षक रेस्क्यू विकास कुमार, ब्योमकेश कुमार, सनेहंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में तुलसी वेदिया, मनोज शर्मा, अमित श्रीवास्तव, मो शमसाद, संजय गोराई, सिकंदर, अविनाश, केशव, धीरज, उज्ज्वल, सुधांशु, राजेश, राधेश्याम, रवि, नंदलाल, इमरान ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

