13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतरातू आनेवाले पर्यटकों को कोयला खदान देखने का भी मिलेगा मौका

पतरातू आनेवाले पर्यटकों को कोयला खदान देखने का भी मिलेगा मौका

पर्यटन विभाग व सीसीएल के बीच हुआ है एमओयू, पर्यटकों की पहली टीम पहुंची. उरीमारी/पतरातू. अब पतरातू डैम की खूबसूरती व पतरातू घाटी का अद्भुत नजारा देखने आने वाले पर्यटकों को सीसीएल की कोयला खदानों को भी देखने का मौका मिलेगा. इस संबंध में पर्यटन विभाग ने सीसीएल के साथ पांच साल के लिए एमओयू किया है. इसमें सप्ताह में दो दिन खनन पर्यटन की सुविधा दी जायेगी. इसके तहत अधिकतम 20 लोगों के ग्रुप को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए खदान में प्रवेश कराया जायेगा. इस समझौते के तहत सीसीएल गाइड भी देगा, जो खान की बारीकियों को पर्यटकों को समझायेगा. गुरुवार को पर्यटकों की पहली टीम सीसीएल बरका-सयाल के उरीमारी बिरसा खदान पहुंची. पर्यटकों ने यहां की खुली खदान से कोयला उत्पादन होते देखा. साइलो सीएचपी से कोयला संप्रेषण की प्रक्रिया को भी समझा. स्थानीय इको पार्क का भी भ्रमण किया. पर्यटकों ने अपने यादगार दौरे को कैमरे में भी कैद किया. कहा कि कोयला खदान का दौरा व इसकी बारीकियों को जानना जीवन भर याद रहेगा. मौके पर एसओपी अजय कुमार, पीओ सुबोध कुमार, पीओ दिलीप कुमार, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, एसओ इएंडएम एसके झा, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी एनके सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel