13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतरातू : मांगों को लेकर रनिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

पतरातू : मांगों को लेकर रनिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

::::मांगें शीघ्र पूरी नहीं करने पर तेज होगा आंदोलन. पतरातू. पतरातू रेलवे के क्रू-वेटिंग हॉल परिसर में बुधवार को लोको रनिंग स्टाफ ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता मनोविनोद ने की. वक्ताओं ने कहा कि रनिंग स्टाफ पिछले कई वर्षों से किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की उदासीनता व टालमटोल नीति के कारण अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं की गयी, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. महासचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन छात्रों व बेरोजगार युवाओं को अप्वाइंटमेंट देने के बदले रिटायर्ड रनिंग कर्मियों की बहाली कर रहा है. यह न केवल संरक्षा के साथ समझौता है, बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है. रनिंग स्टाफ ने डीए में 50 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद रनिंग भत्ता में सिर्फ 25 प्रतिशत वृद्धि को लंबित रखने, रनिंग भत्ते के 70 प्रतिशत हिस्से पर इनकम टैक्स छूट नहीं देने पर भी विरोध जताया. संचालन शाखा सचिव राहुल कुमार ने किया. प्रदर्शन में राहुल कुमार (शाखा सचिव), आकाश कुमार, रंजन कुमार, एमके मेहता, पंचम कुमार, कुमोद कुमार, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, एपी यादव उपस्थित थे. यह कार्यक्रम ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel