14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:तोपा परियोजना में रैयतों व सेल समिति ने कांटा घर का काम किया बाधित

:तोपा परियोजना में रैयतों व सेल समिति ने कांटा घर का काम किया बाधित

:::सही क्वालिटी का कोयला उपलब्ध कराने और चार बजे तक कांटा चालू रखने की मांग :::सेल ऑफिसर ने समिति को मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन कुजू. तोपा के रैयत व सेल संचालन समिति ने चार घंटे के लिए सेल के कार्य को बाधित कर दिया. इसके कारण कोयला लोड करने आये ट्रक व लोड ट्रक खड़े रहे. रैयतों व सेल समिति ने तोपा परियोजना के सेल की गाड़ियों को कांटा घर में चार बजे तक कांटा करने व सही क्वालिटी का कोयला उपलब्ध कराने की मांग की है. रैयतों व समिति के लोगों ने बताया कि क्षेत्र की अन्य कोलियरियों में चार बजे तक सेल का काम चलता है, लेकिन तोपा में दो बजे के बाद कांटा घर बंद कर दिया जाता है. इसके कारण डीओ होल्डरों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि तोपा सेल को सही क्वालिटी का कोयला नहीं दिया जा रहा है. कोयला में काफी मात्रा में पत्थर दिया जा रहा है. इससे डीओ होल्डर भी कोयला खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं. इधर, सेल ऑफिसर आलोक कुमार ने दूरभाष पर समिति को आश्वासन दिया कि जल्द ही समय बढ़ाने के साथ सही क्वालिटी का कोयला उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद रैयतों व समिति द्वारा कार्य चालू किया गया है. बाधित करने वालों में सेल अध्यक्ष राजेश्वर गंझू, राम भजन, ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, इलियास मियां, गोपेश्वर करमाली, विनोद महतो, अहमद अंसारी, गिरधारी मांझी, विनोद गंझू, मोती गंझू, अनवर अंसारी, लखन महतो, भागवत करमाली, नइम अंसारी, नेपाली, ललित राम, प्रकाश गंझू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel