बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में शनिवार को दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरका-सयाल क्षेत्र के एसओपी अजय कुमार थे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा महिषासुर संग्राम व रामायण के विभिन्न कथा प्रसंगों का मंचन किया. विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा समेत देवी के नौ रूपों को धारण किया. कथा मंचन के दौरान मां दुर्गा की स्तुति के बाद मां के नौ रूपों का अवतरण और महिषासुर के साथ हुए मां के संग्राम को दिखाया गया. श्री रामायण के प्रसंगों का जीवंत मंचन कर श्रीराम-रावण युद्ध को दिखाया गया. श्रीराम द्वारा रावण का वध करने की कथा का मंचन करने के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया. एसओपी श्री कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्कार व संस्कृति का बोध होता है. प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने कहा कि दशहरा सिर्फ उत्सव मनाने तक सीमित नहीं है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

