13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आफताब अंसारी की मौत की जांच निष्पक्षता से होगी : हिदायतुल्लाह

आफताब अंसारी की मौत की जांच निष्पक्षता से होगी : हिदायतुल्लाह

अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने परिजनों से मुलाकात की, ली घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश रामगढ़. अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने गुरुवार को मृतक आफताब अंसारी के परिजनों से मुलाकात की. जिला प्रशासन को जांच से संबंधित कई निर्देश दिये. झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि आफताब अंसारी की मौत की जांच आयोग निष्पक्षता के साथ करेगा. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. अल्पसंख्यक आयोग की जांच टीम में उपाध्यक्ष शमशेर आलम व प्रणेश सोलोमन, सदस्य मोस्लेउद्दीन तौसीफ, बरकत अली व इकरारुल हसन शामिल हैं. अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने लारी व चितरपुर गांव जाकर मृतक आफताब अंसारी के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. मृतक की पत्नी सालेहा खातून, मां, बेटी व अन्य लोगों से अलग-अलग जानकारी ली. आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने रामगढ़ परिसदन में पत्रकारों से कहा कि आफताब अंसारी के साथ 23 जुलाई को अरशी गारमेंट्स में मारपीट हुई थी. पुलिस ने मारपीट के बाद थाना हाजत में रखा था. 24 जुलाई को लोगों ने आफताब अंसारी से बात भी की है. पूरे मामले की जांच से मौत का खुलासा होना तय है. उन्होंने बताया कि आफताब के सर का बाल गायब व शरीर के कई अंग क्षतिग्रस्त पाये गये हैं. सभी रिपोर्ट पोस्टमार्टम में सामने आयी है. सीसीटीवी क्लीपिंग की सत्यता की जांच से कई बातों का खुलासा होगा. आरोपी को सजा व सुनवाई न्यायालय में होनी चाहिए. हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में किसी भी धर्मावलंबी के साथ अन्याय नहीं होगा. रामगढ़ जिला प्रशासन को यह जांच करने की जरूरत है कि राज्य व प्रशासन काे फोर्स बना कर जो लोग बदनाम कर रहे हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई करें. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के समक्ष आने वाली सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है. झारखंड के सभी जिलों में आयोग की टीम समय-समय पर जाकर योजनाओं की समीक्षा भी कर रही है. जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए : अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ बैठक की. आयोग के अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देश दिया कि आफताब अंसारी मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel